Translate

Friday, 3 August 2012






शिकायत नहीं
रोना भी नहीं
अतीत अब रुलाता नहीं
खामोशी को गहराता है
अपने साथ जीना
अब आखिरी विकल्प है जैसे
हँसना अब सार्वजनिक विषय है
रेलगाड़ी रूकती है
हंसी का कोई हाल्ट भी नहीं
क्रंदन एक्सप्रेस ट्रेन सा
सारे फासलों को तय करता
उड़ता जाता है
गंतव्य को पहचानते हुए भी
अजनबी सा
रास्ते की हर चीज़ से अनजाना सा
नहीं देखता
क्या छूटा क्या साथ रहा
जैसे खुद से भाग रहा है

1 comment:

  1. सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए आभार.

    ReplyDelete