शिकायत नहीं
रोना भी नहीं
अतीत अब रुलाता नहीं
खामोशी को गहराता है
अपने साथ जीना
अब आखिरी विकल्प है जैसे
हँसना अब सार्वजनिक विषय है
रेलगाड़ी रूकती है
हंसी का कोई हाल्ट भी नहीं
क्रंदन एक्सप्रेस ट्रेन सा
सारे फासलों को तय करता
उड़ता जाता है
गंतव्य को पहचानते हुए भी
अजनबी सा
रास्ते की हर चीज़ से अनजाना सा
नहीं देखता
क्या छूटा क्या साथ रहा
जैसे खुद से भाग रहा है
सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए आभार.
ReplyDelete