Translate

Monday, 17 March 2014

रोंपा एक नया अफसाना







ज्यों हीं जड़ से उखड़ा पुराना

रोंपा एक नया अफसाना
क़ब्र वही थी
अब्र नया था
लहराता अलमस्त वहाँ
महक रहा था
लहक रहा था
नया नया
दफ़न हुआ था जो पुराना
कभी तो था वो नया नया
बुझ ही गया
रुझ ही गया
आखिर था वो बहुत पुराना
बहुत पुराना बहुत सयाना
नया रहेगा नया  नया क्या
नया होगा और नया  क्या
जैसे और पुराना  हुआ पुराना
बहुत पुराना बहुत सयाना

08 -12 -2013